हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर में मां संतोषी मंदिर पहाड़ी पर आग भड़की है। आग कैसे भड़की इसका अभी तक आधिकारिक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जहां आग भड़की वहां बिजली का खंभा है।
खंभे से लोगों ने स्पार्क होते देखा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बिजली खंभे से निकली चिंगारियों से सूखी घास में आग लगी है और आग भड़क गई। बाकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने के क्या कारण रहे हैं।
बता दें कि हरिपुर में मां संतोषी मंदिर के पास आग लगी है। आग ने देखते देखते विकराल रूप धारण कर लिया। कॉलेज की बिल्डिंग को खतरा पैदा हो गया।
आग कॉलेज के ग्राउंड तक पहुंच गई। हवा चलने के चलते स्थिति और भी गंभीर बन गई। जंगल में खैर के सूखे पेड़ हैं। इसके चलते आग ने प्रचंड रूप ले लिया।
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग देहरा को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। हालांकि गाड़ी को कॉलेज तक पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्योंकि कॉलेज का रास्ता काफी तंग है। वहीं, रास्ते में एक जगह पत्थर पड़ा और एक जगह सड़क क्षतिग्रस्त है।
रास्ते पर गाड़ी जा नहीं पा रही थी। अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद रास्ते से बाधा हटाकर गाड़ी को मौके पर पहुंचाया और आग पर काबू पाना शुरू कर दिया।