धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के जिन छात्रों के अंकों में बढ़ोतरी हुई है वे अपना पुराना प्रमाण पत्र बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं। इसके लिए 30 अगस्त, 2024 तक की तिथि निर्धारित की है। इसके बाद किसी भी छात्र को मेरिट/मेरिट पर आधारित लाभ के लिए दावा करने पर विचार नहीं किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के पुनर्मूल्यांकन व पुनर्निरीक्षण के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसमें कुछ छात्रों के अंकों में बढ़ोतरी हुई है।
वे छात्र अपने पुराने मूल प्रमाण पत्र डाक या दस्ती तौर पर बोर्ड कार्यालय में 30 अगस्त 2024 तक जमा करने के बाद बढ़े हुए अंकों के साथ अपना नया मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद बोर्ड कार्यालय द्वारा छात्रों की अंतिम मेरिट सूची तैयार करने के बाद विभिन्न विभागों को प्रेषित की जानी है।
सभी छात्रों/स्कूल मुख्याध्यापकों व प्रधानाचार्य को अवगत करवाया जाता है कि जिन छात्रों के परीक्षा परिणाम में संशोधन हुआ है, उनके मूल प्रमाण पत्रों को निर्धारित समय में बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएं।
उसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को मेरिट/मेरिट पर आधारित लाभ के लिए दावा करने पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन छात्रों को स्वघोषणा पत्र जिसमें लिखा हो कि वह मेरिट/मेरिट के आधार पर आधारित किसी भी लाभ के लिए दावा नहीं करेंगे बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा। इसके अलावा जिन छात्रों की कैटेगरी (एससी/एसटी/ओबीसी आदि) गलत हो वे अंतिम मेरिट लिस्ट बनने से पहले सही करवा सकते हैं।
मेरिट सूची बनने के बाद कैटेगरी में कोई भी शुद्धि नहीं की जाएगी।