सोलन। हिमाचल के कसौली जिला में प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के नाम से झूठे हस्ताक्षर करके जाली पत्र जारी कर पैसे ऐंठने के मामले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने आप को इनकम टैक्स विभाग का डिप्टी कमिश्नर बतलाता था।
बता दें कि पुलिस थाना कसौली को एक शिकायत पत्र मिला था। शिकायत के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों के आधिकारिक लेटर हैड से पत्र जारी करके व जाली हस्ताक्षर करके एक कंपनी से लाखों रुपए ऐंठ लिए गए। मामले की छानबीन करने पर पाया गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से इस प्रकार के कोई भी पत्र उक्त कंपनी को जारी नहीं किए गए हैं।
इस सारी जालसाजी में कसौली निवासी जितेन्द्र कुमार चंदेल शामिल था, जिसने प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के नाम से झूठे हस्ताक्षर करके उपरोक्त जाली पत्र जारी किए थे।
आरोपी जितेन्द्र कुमार चंदेल खुद को आयकर विभाग का डिप्टी कमिश्नर (Deputy Commissioner) होना बतलाता था। वह विभिन्न विभागों / बैकों आदि से ई-मेल व अन्य माध्यमों से पत्राचार करके उन्हें धोखाधड़ी की नीयत से अपना झूठा परिचय डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स विभाग देकर अनुचित लाभ हासिल करता था। उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को थाना कसौली की टीम द्वारा गिरफतार किया गया है।
कसौली पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि फ़्रॉड्स के इन तरीकों से जागरूक रहें और किसी भी संशय की स्थिति में पुलिस को तुरंत सूचित करें।