मंडी। क्या हिमाचल के मंडी जिला से सांसद का चुनाव लड़कर कंगना रनौत ने बड़ी गलती कर दी है? इससे उनके फिल्मी करियर पर असर पड़ा है। जी हां यह हम नहीं कह रहे बल्कि यह खुद कहना है कंगना रनौत का। एक्ट्रेस और मंडी की सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में अमेरिकी पत्रिका वैरायटी को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे खुलकर बात की है।
हिमाचल के मंडी जिला की सांसद कंगना रनौत के लिए राजनीतिक करियर और फिल्मी करियर के बीच संतुलित बनाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। उन्होंने माना है कि इससे उनका फिल्मी काम प्रभावित हो रहा है और कई प्रोजेक्ट लेट हो रहे हैं और शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही हूं।
उनके राजनीतिक करियर का कार्यों ने उनके फिल्मी काम पर असर डाला है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि चुनौतियों के बावजूद वह दोनों ही जिम्मेदारियों के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल के मंडी जिला से सांसद बनकर राजनीति की फिल्ड में कदम रख चुकी हैं। एक्ट्रेस के साथ वह अब सांसद भी हैं। ऐसे में वह खुद को अपनी राजनीतिक जिम्मेदारियों और अपनी फिल्म प्रतिबद्धताओं के बीच उलझी हुई पाती हैं। रनौत ने कहा कि सांसद होना बहुत ही डिमांड वाला काम है, खासकर उनके निर्वाचन क्षेत्र मंडी में।
उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में मंडी में बाढ़ आई थी, उन्हें वहां मौजूद रहना पड़ा। उन्हें हिमाचल जाना पड़ता है और यह देखना पड़ता है कि सब चीजें ठीक से हो रही हैं या नहीं। इससे कई फिल्मी प्रोजेक्ट लेट हो रहे हैं और वह शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि वह शीतकालीन सत्र जैसे और संसदीय सत्रों का इंतजार कर रही हूं, ताकि मैं अपनी तिथियों को समायोजित कर सकूं। उन्होंने कहना है कि चुनौतियों के बावजूद वह दोनों ही जिम्मेदारियों के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका कहा है कि वह पॉलिटिक्स और एक्टिंग दोनों के लिए समर्पित हैं। दोनों कामों के लिए तैयार हूं, जिस चीज की मुझे अधिक जरूरत है, अंततः मैं वही रास्ता अपनाऊंगी।