चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के युवाओं के लिए रोजगार से जुड़ी बढ़िया खबर है। जिला रोजगार कार्यालय बालू, चंबा द्वारा 21 और 27 नवंबर को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड शाहतलाई ( SIS India Ltd. Bilaspur) सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद भरने जा रही है। इन पदों को निजी कंपनी में हिमाचल और चंडीगढ़ में भरा जाएगा।
21 नवंबर को मॉडल कैरियर सेंटर कम जिला रोजगार कार्यालय चंबा बालू में और 27 नवंबर को उप रोजगार कार्यालय पांगी में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
शैक्षणिक योगिता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, व बायोडाटा लेकर लेकर निर्धारित तिथि और स्थान पर 10:30 am उपस्थित हो जाए।
साक्षात्कार में दसवीं, 12वीं और ग्रेजुएट केवल पुरुष भाग ले सकते हैं। आवेदक की लंबाई 168 सेंटीमीटर व इससे अधिक होनी चाहिए और वजन 55 किलो से 95 किलो होना चाहिए। एक महीना ट्रेनिंग पीरियड के बाद 15000 से 16000 रुपए सैलरी अन्य सुविधाओं के साथ दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक को साक्षात्कार से पहले रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण करने के लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट https://eemis.hp.nic.in/ पर लॉगइन करना होगा।
प्रत्येक आवेदक को अपनी अलग लॉग-इन आईडी बनाने के उपरान्त ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।