हमीरपुर। जिला हमीरपुर के लालहड़ी क्षेत्र के अग्निवीर (थल सेना) निखिल कुमार का शुक्रवार को हथली के मोक्षधाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
इससे पहले, निखिल कुमार डढवाल की पार्थिव देह दोपहर बाद जम्मू-कश्मीर से उनके पैतृक घर पहुंचाई गई।
इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक भगत सिंह, नायब तहसीलदार जगदीश चंद और अन्य अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया।
इसके बाद निखिल कुमार की पार्थिव देह को सेना के वाहन में ही हथली खड्ड के मोक्षधाम तक लाया गया।
यहां भारतीय थल सेना के ब्रिगेडियर एमएस बैंस, कर्नल अजय कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण गांधी, कैप्टन साहिल कुमार, नायब तहसीलदार जगदीश चंद और अन्य अधिकारियों, निखिल के पिता दलेर सिंह और ताया देवी दत्त ने पुष्प चक्र अर्पित करके श्रद्धांजलि दी।
कैप्टन साहिल कुमार ने निखिल कुमार के पिता दलेर सिंह को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा तथा सैन्य टुकड़ी ने शस्त्र उलटे करके तथा हवा में फायर करके निखिल को अंतिम विदाई दी। निखिल के भाई अखिल डढवाल ने पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।
बता दें कि अग्निवीर निखिल डढवाल ने खुद अपनी जान ली है और सर्विस गन से खुद को शूट किया। अखनूर में घायल अवस्था में बाकी जवानों ने निखिल को स्थान अस्पताल पहुंचाया लेकिन, डॉक्टर में मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।
दरअसल, हमीरपुर शहर के वार्ड–11 के लाहलड़ी का अग्निवीर जवान कश्मीर के अखनूर में ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान बीते बुधवार को उसने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार ली।
फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि निखिल ने यह कदम क्यों उठाया, लेकिन परिवार को सेना ने सूचना दी। घटना के बाद से निखिल के गांव में शोक को लहर दौड़ गई।
दो साल पहले ही वह अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुआ था और कुछ दिन पहले ही वह घर में छुट्टी काटकर दोहारा ड्यूटी पर गया था। इधर, अखिल की शादी के लिए भी घरवाले रिश्ता देख रहे थे।