देहरा-रानीताल रोड हादसा: 80 की स्पीड से वैन से टकराई स्विफ्ट
ewn24news choice of himachal 28 Jan,2023 2:20 pm
चालक को नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
रानीताल। हिमाचल के कांगड़ा जिला में देहरा-रानीताल रोड पर एक और हादसा हुआ है। हादसा नाग मंदिर के पास हुआ है। यहां ओमनी और स्विफ्ट कार में टक्कर से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान नीतिश भारद्वाज उर्फ सन्नी (34) निवासी गगहेड दरकाटा के रूप में हुई है। दरकाटा में उनकी बेकरी है। मामले की सूचना मिलने के बाद रानीताल पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। वैन में एक अन्य युवक जीत भी सवार था, जोकि घायल बताया जा रहा है।
पालमपुर नंबर की कार रानीताल से देहरा की तरफ जा रही थी और वैन देहरा की तरफ से रानीताल की तरफ जा रही थी। नाग मंदिर के पास टक्कर हो गई। स्विफ्ट कार ने गलत दिशा में आकर वैन को टक्कर मारी है। कहा जा रहा है कि स्विफ्ट कार चालक को नींद की झपकी आ गई थी। साथ ही कार तेज रफ्तारी में थी। जब वैन से टक्कर हुई तब स्विफ्ट कार करीब 80 की स्पीड पर थी। क्योंकि कार की सुई 80 पर थी। यहां बता दें कि गाड़ियों में नई टेक्नोलॉजी आई है कि गाड़ी जिस स्पीड पर बंद होगी मीटर पर सुई वहीं रुक जाएगी। पुलिस ने कार चालक सुरजीत सिंह पुत्र हरविंदर सिंह निवासी तहसील पालमपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार (27 जनवरी) को कांगड़ा जिला में देहरा-रानीताल रोड पर बनखंडी में पंजाब रोडवेज बस और बुलेट में टक्कर हो गई थी। हादसे में बुलेट सवार की मौत हो गई। हादसा बनखंडी दोसड़क के पास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनखंडी के पास हुआ। बस लुधियाना से धर्मशाला जा रही थी और बाइक सवार रानीताल की तरफ से आ रहा था।कांगड़ा जिला के हरिपुर थाना के तहत पुलिस चौकी रानीताल में हादसे की सूचना मिली।
सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। एसएचओ थाना हरिपुर भी मौके पर पहुंचे।
देहरा विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते नंदपुर का राजीव कुमार (34) पुत्र रछपाल सिंह किसी शादी समारोह से लौट रहा था। बनखंडी स्कूल के पास तेज रफ्तारी के चलते बुलेट की बस से टक्कर हो गई। हादसे में राजीव कुमार की मौत हो गई। राजीव कुमार नगरोटा सूरियां में शराब ठेके पर काम करता था और पहलवान भी था