तपोवन। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र का धर्मशाला के तपोवन में आगाज हो गया है। सत्र 21 दिसंबर तक चलेगा।
सत्र के पहले दिन चंबा जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने सदन की कार्यवाही देखी। इस दौरान छात्रों ने हिमाचल विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया से भी मुलाकात की और उनके साथ फोटो खिंचवाई।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला समोट जिला चंबा, राजकीय उच्च विद्यालय सिहुंता जिला चंबा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धूलारा जिला चंबा के छात्र-छात्राएं सदन की कार्यवाही देखने पहुंचे।
यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के लोक संपर्क एवं प्रोटोकॉल संयुक्त निदेशक हरदयाल भारद्वाज ने दी।