ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत दो अलग- अलग मामलो में चिट्टे/ हेरोइन के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पहले मामले में पुलिस थाना इंदौरा के तहत पनियाला क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक स्कूटी (HP54-B-7583) पर सवार अजय कुमार पुत्र मगंत राम निवासी दीणी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा से 08.02 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया है।
दूसरा मामले में पुलिस थाना नूरपुर के तहत जसूर क्षेत्र में गश्त के दौरान विशाल पुत्र चमन लाल, लक्की पुत्र किशोर चंद और साहिल पुत्र तिलक राज के कब्जे से 06.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना नूरपुर में मामला दर्ज किया गया।
उपरोक्त दोनों मामलों में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
पुलिस जिला नूरपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में पुलिस को सूचित करें।
नशे के खिलाफ चल रहे इस अभियान में समाज के हर वर्ग का सहयोग आवश्यक है। मामले की पुष्टि पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने की है।