Breaking News

  • शिमला : पाकिस्तान के समर्थन में सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट, दो युवकों पर FIR
  • मंडी : घर में आता पतला दूध देखकर ठानी, कून की सकीना ठाकुर उसे पूरा करके ही मानी
  • पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में तोड़ दिया सीजफायर, जम्मू-कश्मीर सहित कई इलाकों में हमले
  • IPL 2025 : दोबारा शुरुआत को लेकर जल्द ऐलान कर सकता है BCCI
  • भारत-पाक के बीच युद्धविराम : 12 मई को दोनों देशों के अधिकारी करेंगे चर्चा
  • जम्मू-कश्मीर से कल सकुशल घर पहुंचेंगे 40 हिमाचली छात्र, सीएम का जताया आभार
  • पठानकोट बस अड्डा बंद, जसूर तक आएंगी लंबे रूट की HRTC बसें, मिलेगी शटल सुविधा
  • हिमाचल : ब्लैक आउट के समय सभी बत्तियां बुझा दें, हॉर्न का न करें प्रयोग
  • सोलन : शमलेच में सड़क से लुढ़की कार, हरियाणा को पर्यटकों को आई चोटें
  • हिमाचल मौसम अपडेट, कब तक बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार, जानें

सुधीर बोले-धर्मशाला से तिब्बत निर्वासित सरकार चल सकती है, तो CU क्यों नहीं

ewn24news choice of himachal 28 Feb,2023 10:39 pm

    पूर्व मंत्री ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुद्दे पर रखी बात



    धर्मशाला। हिमाचल की एकमात्र सेंट्रल यूनिवर्सिटी पिछले 15 साल से सियासत में फंसकर रह गई है। इसके कैंपस को लेकर धर्मशाला, देहरा और शाहपुर में जमकर सियासत हुई है। अब इस पर सियासत नहीं होने दी जाएगी। यह बात धर्मशाला से विधायक व पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में प्रेस बयान में कही। सुधीर शर्मा ने अपना स्टैंड स्पष्ट करते हुए कहा कि वह किसी इलाका विशेष में सीयू के विरोधी नहीं हैं, लेकिन धर्मशाला को इसका हक मिलना चाहिए। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के पक्ष में तर्क देते हुए कहा कि मैक्लोडगंज से तिब्बत की निर्वासित सरकार चल सकती है, तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी क्यों नहीं।




    सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला एकमात्र ऐसा शहर है, जहां से पूरा तिब्बत देश चलता है। तमाम सुरक्षा एजेंसियां यहां हैं। दुनिया भर में इस शहर का नाम है। इसके अलावा देश का नामी पुराना डिग्री कॉलेज यहां है। हिमाचल का शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से संचालित होता है। धर्मशाला में बीएड कॉलेज, जेबीटी संस्थान भी है। शहर में छात्रों के लिए विश्व स्तरीय कोचिंग सेंटर हैं।

    इस शहर में दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम है। एक हजार होटल हैं। इनमें से कइयों में फाइव स्टार फैसिलिटी है। धर्मशाला में ये सारी सुविधाएं इस शहर को औरों से अलग बनाती हैं।


    सीयू का कैंपस धर्मशाला में होने से छात्रों और शिक्षकों को एक एजुकेशन का माहौल मिलेगा। सीयू के साथ स्मार्ट सिटी होने से देश-विदेश से छात्र व शिक्षाविद आएंगे। सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर इस शहर का मौलिक हक है। सुधीर शर्मा ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने 2009 में 13 केंद्रीय विश्वविद्यालयों को मंजूरी दी थी, तो उसी समय धर्मशाला के खिलाफ साजिशें शुरू हो गई थीं।




    उन्होंने कहा कि धर्मशाला से सेंट्रल यूनिवर्सिटी को दूर करने के दोषी भाजपा नेता हैं। उन्होंने इस मसले पर हमेशा जनता को डबल क्रॉस किया है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि पिछले पांच साल हिमाचल और दिल्ली में भाजपा की सरकार थी, तो इस प्रोजेक्ट को क्यों आगे नहीं बढ़ाया गया। भाजपा नेताओं में इच्छाशक्ति की कमी है। उनके सांसदों और विधायकों के इस मसले पर गोलमोल बयान आते हैं।


    अब ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिशों से बेपरवाह कांग्रेस ने ही धर्मशाला में मुख्य कैंपस धर्मशाला में बनाने के लिए 700 एकड़ जमीन मंजूर की थी। उसके बाद राज्य में भाजपा सरकार आने के बाद कैंपस धर्मशाला से देहरा ले जाने का प्रयास शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो चुका है। धर्मशाला के हितों से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather