हमीरपुर वासियों के लिए अच्छी खबर, अब घर-घर हों सकेंगे एक्स-रे, पढ़ें
ewn24news choice of himachal 13 May,2023 12:10 pm
डीसी हेमराज बैरवा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी
हमीरपुर।हिमाचल के जिला हमीरपुर में अब स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें फील्ड में मौके पर ही लोगों के एक्स-रे कर सकेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को अत्याधुनिक एवं पोर्टेबल एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाई गई है। डीसी हेमराज बैरवा ने शुक्रवार को यह मशीन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके अग्निहोत्री और उनकी टीम को सौंपी।
डीसी ने बताया कि यह पोर्टेबल एक्स-रे मशीन अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है और इसे फील्ड में ले जाना एवं ऑपरेट करना बहुत ही आसान है। लगभग डिजिटल कैमरे के साइज की इस मशीन को बैटरी से भी चलाया जा सकता है। टीबीमुक्त अभियान के तहत घर घर जाकर स्क्रीनिंग करने वाली टीमों के लिए यह मशीन काफी सुविधाजनक एवं प्रभावी साबित होगी।
डासा ने बताया कि टीबी मुक्त अभियान के तहत जांच के दौरान टीबी जैसे लक्षणों वाले लोगों और अन्य मरीजों में टीबी रोग का पता लगाने के लिए मौके पर ही एक्स-रे किया जा सकेगा। साइज में बहुत ही छोटी और पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से युक्त यह मशीन बिल्कुल एक डिजिटल कैमरे की तरह ही कार्य करती है। एक्स-रे का पूरा डाटा लैपटॉप पर डाउनलोड किया जा सकता है।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने सामाजिक दायित्व योजना के तहत लगभग 40 लाख रुपए की यह मशीन जिला हमीरपुर को उपलब्ध करवाई है। इस अवसर पर डीसी ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया।