SSC : आवेदन पत्र में तीन माह से अधिक पुरानी फोटो न करें अपलोड
ewn24news choice of himachal 12 Oct,2023 7:39 pm
कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने परीक्षाओं को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के अनुसार आवेदन पत्र में अपलोड फोटो 3 माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। अगर आवेदन में अपलोड फोटो मेल खाती हुई नहीं पाई गई तो अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
कर्मचारी चयन आयोग का कहना है कि परीक्षाओं में पारदर्शिता जरूरी है। इसके लिए अभ्यर्थियों का सहयोग बहुत जरूरी है। आवेदन पत्र में अपलोड किया गया फोटो 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी है कि परीक्षा के दिन उनकी उपस्थिति आवेदन पत्र में अपलोड फोटो से मेल खाती हो यह जरूर सुनिश्चित कर लें। आवेदन चरण में अपलोड की गई तस्वीर की तुलना में उपस्थिति के बेमेल होने की स्थिति में, उम्मीदवार को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।