पझौता : नौहरी में सरकार की नीतियों को दर्शाने वाला बोर्ड फाड़ने पर भड़की कांग्रेस
ewn24news choice of himachal 16 Sep,2023 11:43 pm
पुलिस चौकी शीला बाग में दर्ज करवाई एफआईआर
नौहरी। जिला सिरमौर के पझौता क्षेत्र की सात पंचायतों की कांग्रेस पझौता जोन की बैठक कांग्रेस कार्यालय नौहरी में शनिवार को जोन अध्यक्ष कविराज ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नाहन द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार की जनहित नीतियों को दर्शाने के लिए दो महीने पहले सीनियर सेकेंडरी स्कूल नौहरी के पास एक बोर्ड लगाया गया था लेकिन 15 सितंबर की शाम को कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस बोर्ड को क्षतिग्रस्त किया गया।
सबसे शर्म की बात ये है कि हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बोर्ड से चेहरा कैंची से काटा गया। पझौता कांग्रेस जोन इस घृणित कार्य की घोर निंदा करती है।
बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि इस घृणित कार्य की सूचना पुलिस चौकी शीला बाग दर्ज करवाई जाएगी और प्रशासन से निवेदन रहेगा कि इस घृणित कार्य करने वालों पर शीघ्र से शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की गलत हरकत इलाके में न हो पाए।
बैठक के बाद पुलिस चौकी शीला बाग में FIR भी दर्ज करवा दी गई है। इस बैठक में नेहरटी भगोट पंचायत के उपप्रधान अजय शर्मा, पूर्व उपप्रधान दिनेश, पूर्व में रहे पंचायत प्रधान वर्तमान में पझौता कांग्रेस जोन के सचिव ईश्वर दत्त शर्मा व पझौता कांग्रेस जोन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।