सतपाल भारती/राजगढ़। सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र के जनपद में चौथे दिन भी दिवाली की धमाल रही। नोहरा धार क्षेत्र में रात के समय अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
देवामानल में रात्रि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में यशपाल ठाकुर समाज सेवी और उनके साथ विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र ठाकुर ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं, ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि यशपाल ठाकुर एवं विशेष अतिथि द्वारा दीप प्रजवलित कर कला व सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
स्थानीय नवयुवक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया साथ ही विशेष अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। स्थानीय बच्चों द्वारा शिरगुल महाराज क़ी प्रस्तुति देते हुए कला व सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरा।
इस संस्कृति संध्या में मुख्य कलाकार सिरमौर की मशहूर लोक गायिका वर्षा ठाकुर , राजेश छाजटा, नाटी किंग धर्मपाल खदराई, राकेश दिलावर व प्रदीप शर्मा आदि लोक गायक द्वारा पहाड़ी नाटी की प्रस्तुति दी गईं। सिरमौर क़ी लोक गायिका वर्षा ठाकुर ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
वर्षा ठाकुर ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत गाकर श्रोताओं को थिरकने पर विवश कर दिया। उन्होंने गोरा गोरा मुखड़ा तेरा, म्हारे लागा मुजरा, कुल्लू वाली शॉल आदि गीत गाकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। धर्मपाल खदराई ने भरतरी, हारुल, टुल्की, किले जाणी कूदोणो ब्लो पानी रे दिए आदि गीत गाकर भरपूर मनोरंजन किया गया।