राजगढ़। सिरमौर जिला में राजगढ़ उपमंडल के पझौता क्षेत्र के नेहरटी भगोट पंचायत के अन्तर्गत बनाली धार में शिर्गुल देवता की अनुकम्पा से हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी शिर्गुल महाराज की पावन स्थली बनालीधार में भझोल मेला चल रहा है। ये मेला 29 सितंबर तक चलेगा।
मेले का शुभारंभ ज्योति साहनी अध्यक्षा नगर पालिका राजगढ़ किन्हीं निजी कारण से उपस्थित नहीं हो सकी। इसलिए मेला कमेटी सदस्यों बनालीधार को स्वयं ही शुभारंभ करना पड़ा। इस मेले का समापन पच्छाद विधायिका रीना कश्यप द्वारा किया जाएगा।
मेले के मुख्य आकर्षण कबड्डी व रस्सा कशी रहे। इस मेले का आयोजन भझोल मेला प्रबन्धक कमेटी गाँव डरेणा, गाँव रवाटा कतोगा (बनालीधार) द्वारा किया जा रहा है।
कबड्डी विजेता टीम को 51000 रुपए व ट्राफी और उपविजेता टीम को 31000 रुपए दिए जाएंगे। रस्सा कशी विजेता टीम को 5100 रुपए व ट्राफी और उपविजेता टीम को 2100 रुपए दिए जाएंगे।