शिमला। शिमला इंटरनेशनल समर फेस्टिवल 2024 की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध पार्श्व गायिका महालक्ष्मी अय्यर ने धमाल मचाई। महालक्ष्मी अय्यर ने मनमोहक प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके अलावा ग्रीष्मोत्सव के तीसरे दिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार, राजकीय बालक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाल पानी, जेसीवी स्कूल, डांस प्लेनेट, एनजेडसीसी पटियाला पंजाब (भांगड़ा और जिंदुआ) की प्रस्तुति दी। तीसरी संध्या में उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला प्रशासन ने आचार संहिता हटने के बाद काफी कम समय में समर फेस्टिवल का सफल आयोजन किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने आयोजन कर्ताओं को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि समर फेस्टिवल से बाहर से आए पर्यटकों का मनोरंजन हो रहा है वहीं स्थानीय लोग भी इसका आनंद ले रहे हैं।
वहीं, प्रदेश में पानी की किल्लत को लेकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 10 हजार 67 पानी की परियोजनाओं में से 1767 परियोजनाओं में जलस्तर घट गया है, बावजूद इसके पानी को टैंकरों के माध्यम से देने का प्रयास किया जा रहा है। सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं उन्हे फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पानी के स्रोत सूखे हैं, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।