धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रश्न काल में विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। वाकआउट संस्थान बंद करने के सवाल पर किया।
विधायक रणधीर शर्मा ने इसको लेकर प्रश्न पूछा था। जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने हंगामा कर दिया और नारेबाज़ी करते बाहर आ गए।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार ने सत्ता में आने के बाद 1865 संस्थान डीनोटिफाई किए गए हैं। 37 संस्थान सरकार ने आने के बाद नए खोले।
103 संस्थानों का नोटिफिकेशन अलग से किया है। इनमें अधिकतर स्कूल ट्राइबल इलाके जैसे चंबा, भरमौर, किन्नौर, सिरमौर, आनी, रामपुर, चौपाल, तीसा में हैं। यहां बच्चों को कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह अपने अंतिम कार्यकाल में ये बात कहते थे कि मुझे हिमाचल के एक बच्चे के लिए भी मुझे स्कूल खोलना पड़े तो मैं खोलूंगा।