धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान अंतिम दिन एक दिन में दूसरी बार विपक्ष का वाकआउट हुआ।
धर्मपुर के विधायक चंद्र शेखर नियम 130 के तहत पीडीएनए व अन्य मदों में केंद्र सरकार वित्त पोषण को लेकर सदन चर्चा करे को लेकर प्रस्ताव लाए थे।
विपक्ष की तरफ से विधायक विपिन परमार ने चर्चा में भाग लिया। जब उनका समय समाप्त हुआ तो राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने अपनी बात रखी।
विपक्ष ने जगत सिंह नेगी की शब्दावली पर आपत्ति जताई और सदन में नारेबाजी करने लगे। इसके बाद विपक्ष नारेबाजी करता बाहर आ गया।