हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में टौणी देवी के दरकोटी में बुधवार सुबह एक हादसा हुआ। निर्माणाधीन एनएच-3 पर सुबह अचानक सड़क धंस गई। सड़क धंसने के कारण एक ट्रक पहाड़ी से नीचे गिर गया।
हादसे के समय चालक भी ट्रक में ही था। उसे जैसे ही आभास हुआ तो उसन तुरंत ट्रक से बाहर को छलांग लगा दी। चालक बाल-बाल बचा।
टौणी देवी चौकी प्रभारी यशविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जमीन घंसने के कारण ट्रक नीचे की ओर लुढ़क गया। गनीमत रही कि चालक की जान बच गई।