शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित प्रदेश के के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान आईजीएमसी में एक 9 साल के मासूम की सांप के डसने से मौत हो गई है।
सूचना के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 4:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सोलन जिला के सायरी में एक 9 वर्षीय मासूम घर में अपने बिस्तर पर गहरी नींद सोया हुआ था तभी एक जहरीला साँप उसके कमरे घुसा और बेड पर सो रहे मासूम को डस लिया।
मासूम साँप के डसने पर तुरंत चिल्लाया जिस पर साथ में सो रहे परिजन उठ गए। बच्चे को उपचार के लिए तुरंत पीएचसी सायरी पहुंचाया गया।
यहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया और बच्चे की गंभीर हालात को देखते हुए उसे IGMC शिमला रेफर कर दिया। परिजन बच्चे को लेकर सुबह जब तक आईजीएमसी पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई थी।
उधर, आईजीएमसी केजुअल्टी में सीएमओ कर्नल महेश ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह एक 9 वर्षीय हर्षित पुत्र संजीव कुमार को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया गया था, लेकिन आईजीएमसी पहुंचने से पहले ही रास्ते मे उसकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि उसे सोलन जिला के सायरी से IGMC रेफर किया था।