हिमाचल में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती- किस सर्कल में कितने पद-जानिए
ewn24news choice of himachal 29 Jan,2023 5:39 pm
16 फरवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शिमला। मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन के तहत पोस्ट विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही 17 से 19 फरवरी तक आवेदनों में शुद्धि की जा सकती है।
बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक (शाखा पोस्टमास्टर/सहायक शाखा पोस्टमास्टर /डाक सेवक) के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन www.indiapostgdsonline.gov.in पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं। हिमाचल में करीब 598 पद भरे जाने हैं। इसमें चंबा सर्कल में 58, देहरा गोपीपुर में 36, धर्मशाला में 70, हमीरपुर में 65, मंडी में 120, रामपुर बुशहर में 47, आरएमएस एचपी डीएल मंडी में चार, शिमला में 92, सोलन में 77, ऊना में 29 पद भरे जाने हैं।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं (मेथ और अंग्रेजी के साथ) पास है। साथ ही स्थानीय भाषा का ज्ञान जरूरी है। कंप्यूटर, साइकिल चलाना आदि भी आता हो। अधिक जानकारी के लिए विभाग की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।