शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार शाम कांगड़ा सहित कई इलाकों में राहत की बारिश हुई है। बारिश से मौसम सुहावना हुआ और लोगों को भीषण गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली।
मंगलवार से ही प्रदेश भर में भारी उमस से लोग परेशान हैं। हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी बारिश नहीं हुई है।
कांगड़ा में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद तेज हवा के साथ भारी बारिश का दौर चला। करीब एक घंटे हुई इस बारिश ने लोगों को गर्मी से कुछ राहत दी है।
गौर हो कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 17 जुलाई 2024 की रिपोर्ट के अनुसार अगले चार दिन भारी बारिश की संभावना है। 18 से 21 जुलाई तक कहीं-कहीं मेघ गर्जन, बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है। वहीं, 17 से 23 जुलाई तक कुछ स्थानों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ताजा अपडेट के अनुसार, बुधवार को शिमला में बहुत कम दृश्यता की स्थिति के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
सिरमौर, सोलन और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके अलावा कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, किन्नौर और बिलासपुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है।
ताजा अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई तथा बिलासपुर जिला में भारी बारिश हुई है।न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं हुआ। औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमानसामान्य से ऊपर रहा।
बुधवार को सबसे कम तापमान कुकुमसेरी में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं, मंगलवार को सबसे अधिक तापमान भुंतर में 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ओलिंदा में 94.6 मिलीमीटर , आरएल बीबीएमबी 1400 80.0, आरएल बीबीएमबी 52.0, नैना दावी 44.8, बैजनाथ 32.0, घुमारवीं 14.5, धर्मशाला 14.4, कांगड़ा एयरो 13.8, धर्मशाला एडब्ल्यूएस 10.5, नाहन 10.0, मंडी 8.6 , कंडाघाट 5.6, बर्थिन एग्रो 3.5, बिलासपुर एडब्ल्यूएस 3.5, धर्मपुर 2.6, बिलासपुर सदर 2.2, पालमपुर 2.0, सांगला 1.8, डलहौजी आल्हा एडब्ल्यूएस में 1.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।