हिमाचल: मार्च में बारिश और बर्फबारी जारी, 5 एनएच सहित 507 सड़कें बंद
ewn24news choice of himachal 03 Mar,2024 2:39 pm
प्रदेश में 72 जल परियोजनाएं भी ठप
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मार्च महीने में बारिश और बर्फबारी लगातार जारी है। प्रदेश के मैदानी जिलों में जमकर बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा व कुल्लू जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।शिमला में भी रुक रुक कर तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर भारी बर्फबारी व बारिश हुई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ निचले जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार लाहौल स्पीति के उदयपुर में 9 इंच, केलांग में 11 इंच, सिस्सू और कोकसर में 12 इंच, काजा में दो फीट ताजा बर्फबारी हुई है। रोहतांग टॉप में पांच फीट बर्फबारी हुई है।
शिमला जिला के खिड़की, रोहड़ू नारकंडा,खड़ापथर, ड़ोडरा क्वार में बर्फबारी हुई है। प्रदेश में हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। भारी बर्फबारी से प्रदेश में कुल 507 सड़कें व 5 एनएच बंद हो गए हैं। वहीं, 2563 विद्युत ट्रांसफार्मर बंद होने से कई इलाकों में बिजली गुल है और 72 जल परियोजनाएं ठप पड़ गई हैं।
लाहौल स्पीति में सर्वाधिक 290 सड़कें, 2 एनएच, कुल्लू में 18 सड़कें, 2 एनएच, किन्नौर में 75 सड़कें, 1 एनएच, चंबा में 72 सड़कें बंद हैं। शिमला में 35 सड़कें बंद हैं। कल से 6 मार्च तक मौसम में कुछ सुधार की संभावना है।