हरिपुर : लंबे अरसे के बाद गूंजी रेल इंजन की आवाज, गुलेर स्टेशन पर रुका
ewn24news choice of himachal 26 Apr,2024 6:21 pm
लंबे अरसे के बंद है रेल की आवाजाही
हरिपुर। कांगड़ा जिला के हरिपुर, गुलेर, नंदपुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों को लंबे अरसे के बाद ट्रेन इंजन का हॉर्न सुनाई दिया। पठानकोट-जोगिंदर नगर रेलवे ट्रैक पर आज नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन दौड़ा। इंजन गुलेर रेलवे स्टेशन पर भी रुका।
बता दें कि पठानकोट-जोगिंदर नगर रेल ट्रैक पर जोगिंदर नगर से कोपड़ लाहड़ तक ट्रैक पहले ही क्लेयर है और ट्रेन दौड़ रही है। नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक ट्रेन बंद है। क्योंकि कोपड़ लाहड़ के पास बरसात में भारी भूस्खलन के चलते ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।
वहीं, गुलेर से ज्वालामुखी के बीच भी ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था। ट्रैक की मरम्मत के बाद नूरपुर रोड से पहले चरण के ट्रायल का आयोजन किया। इसमें नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन चलाया गया।
पहले चरण के ट्रायल के सफल होने के बाद डिब्बों के साथ ट्रेन का दूसरा ट्रायल किया जाएगा। यह ट्रायल भी सफल रहता है तो नूरपुर रोड से जोगिंदर नगर ट्रैक पर ट्रेन दौड़ेगी। पठानकोट से नूरपुर रोड तक ट्रक चक्की पुल से टूटने से बंद है। पुल का काम जारी है। अगले 6 माह बाद पुल का निर्माण कार्य पूरा हो सकता है।