ऊना व कांगड़ा क्षेत्र को केंद्र से मिली सौगात : 154.25 करोड़ की योजनाओं को मिली मंजूरी
ewn24news choice of himachal 05 Oct,2023 11:06 pm
CIRF के तहत मंजूर की गई राशि
शिमला। केंद्र सरकार ने सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CIRF) के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश के ऊना व कांगड़ा क्षेत्र के लिए 154.25 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा कि विगत दिनों हिमाचल प्राकृतिक आपदा से प्रभावित रहा है और इस विषय में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से हिमाचल में आधारभूत ढांचे की नई मंज़ूरियों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई थी।
इस मंजूरी के अंतर्गत स्वां नदी पर 50.60 करोड़ रुपए व पौंग डैम ब्यास नदी पर 103.65 करोड़ रुपए की लागत से दो पुलों का निर्माण किया जाएगा।
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश को सदैव अपना दूसरा घर माना है और देवभूमि को सौगातें देने में कभी कोई कमी नहीं रखी।
विकास के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे बुनियादी ज़रूरत है, इसी के दृष्टिगत सेतु बंधन योजना के तहत हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र और जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 154.25 करोड़ की योजनाओं की मंजूरी सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CIRF) के अंतर्गत भारत सरकार ने दे दी है।
इस मंजूरी के अंतर्गत पंडोगा से त्यूडी के लिए स्वां नदी पर 50.60 करोड़ रुपए की लागत से 560 मीटर व पौंग डैम जसूर से फतेहपुर के लिए ब्यास नदी पर 103.65 करोड़ रुपए की लागत से 800 मीटर के दो पुलों का निर्माण होगा, जिसे आवागमन सुगम होगा व रोजगार-व्यापार-पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
हिमाचल के हित में दी गई इस बड़ी मंजूरी के लिए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हैं।