कांगड़ा। जिला कांगड़ा के उपमंडल देहरा, इंदौरा, फतेहपुर, जवाली और नूरपुर में प्राइमरी स्कूल/कक्षाएं और आंगनबाड़ी केंद्र 31 मई, 2024 तक बंद रहेंगे। इस बाबत डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी संबंधित स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में जाना जारी रखेंगे।
प्रचंड गर्मी और हीट वेव के कारण बढ़ रही समस्याओं को ध्यान में रखकर व छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए प्राइमरी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 29 मई से 31 मई तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। एक जून को चुनावों के चलते स्कूल बंद रहेंगे। 2 जून को रविवार है यानी कि अब 3 जून को ही प्राइमरी स्कूल खुलेंगे।
हीट वेव का भयंकर प्रकोप है और अत्यधिक गर्मी के कारण छोटे स्कूली बच्चों के स्कूलों में बीमार पड़ने की घटनाएं ध्यान में हैं। वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी हीट वेव की संभावना जताई है।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इन उपमंडलों के सभी सरकारी और निजी प्राइमरी स्कूलों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।