लेह-केलांग-दिल्ली रूट पर कब दौड़ेगी HRTC बस, पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 31 May,2023 4:43 am
अभी सेवा बहाल होने की नहीं उम्मीद
केलांग। लेह-केलांग-दिल्ली रूट अभी बहाल होने की उम्मीद नहीं है। खराब मौसम बस रूट के बहाल होने में अड़चन डाल रहा है। ऐसी संभावना है कि जून 15 के बाद रूट बहाल करने पर फैसला हो सकता है। जून मध्य तक रूट बहाल हो सकता है। क्योंकि केलांग और लेह के बीच ऊंचे दर्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। बीआरओ की मंजूरी के बाद ही बस सेवा को बहाल किया जाएगा। इसलिए अभी बस रूट के लिए इंतजार करें।
बता दें कि हिमाचल में चार जून तक मौसम खराब रहने की संभावना है। मैदानी कुछ क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। ऐसे में केलांग-लेह के बीच सफर जोखिम से कम नहीं है।