ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर के तहत एक चिट्टा तस्कर के निरुद्ध आदेश (नजरबंदी आदेश) जारी हुए हैं। बता दें कि पुलिस थाना फतेहपुर के अंतर्गत बनाल में सुभाष पुत्र मदन लाल को 156 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था।
इस पर पुलिस थाना फतेहपुर में 21 मई 2024 को मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान यह पाया गया है कि आरोपी सुभाष द्वारा यह चिट्टा की आपूर्ति आरोपी सागर उर्फ अजय पुत्र तीता राम निवासी झिकला मोच डाकघर सुनेत तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को की जानी थी।
जांच में यह भी पाया गया है कि आरोपी सागर उर्फ अजय, जो नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था, पहले भी एनडीपीएस (ND&PS) एक्ट के तहत कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका था। कई बार उसके कब्जे से चिट्टा बरामद किया गया था। इसके बावजूद वह नशे के अवैध व्यापार में संलिप्त रहा।
पुलिस ने आरोपी सागर उर्फ अजय को 21 अगस्त 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा आरोपी के विरुद्ध जिला कांगड़ा के थाना शाहपुर में 13 मार्च 2023 को भी मामला दर्ज है। इसमें इसके कब्जे से 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था। नशीले पदार्थों की तस्करी में उसकी लगातार संलिप्तता के चलते जिला पुलिस नूरपुर ने 26 सितंबर 2024 को एक प्रस्ताव सचिव (गृह) को भेजा, जिसमें सागर उर्फ अजय पुत्र तीता राम के खिलाफ के तहत निरुद्ध आदेश जारी करने की सिफारिश की गई थी।
जिला पुलिस नूरपुर के द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर कारवाई करते हुए सचिव (होम) (Secretary Home To The Govt Of HP Cum Detention Authority) ने आरोपी सागर उर्फ अजय पुत्र तीता राम के निरुद्ध आदेश (Detention Order) जेर थारा 3(1) पीआईटी एनडीपीएस (PITNDPS Act) जारी किए हैं।
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा उपरोक्त आदेशों की अनुपालना के संदर्भ में उपरोक्त सागर उर्फ अजय पुत्र तीता राम निवासी झिकला मोच डाकघर सुनेत तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा को 22 मार्च 2025 को निरुद्ध (नजरबंद) कर लिया गया है। वहीं, आरोपी सागर उर्फ अजय उपरोक्त की संपत्ति की वित्तीय जांच अमल में लाई जा रही है और इसमें भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि जिला पुलिस नूरपुर का यह अभियान नशे के अवैध व्यापार के खिलाफ लगातार जारी रहेगा और पुलिस कड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाती रहेगी। इस अभियान में जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ की जा रही कार्रवाई समाज के लिए एक सकारात्मक पहल है और पुलिस विभाग का उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार को खत्म करना है।