ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के आर्य कॉलेज नूरपुर में विश्व जल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) ने 'पुनीत सागर' अभियान के तहत सामाजिक सेवा और समुदाय विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है।
एनसीसी ने पुनीत सागर अभियान के माध्यम से जल संरक्षण और नदियों की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार ठाकुर के दिशा निर्देश में किया गया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर संजय कुमार जसरोटिया ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण और नदियों की स्वच्छता के प्रति विद्यार्थियों एवं लोगो को जागरूक करना है।
एनसीसी कैडेट्स ने विभिन्न स्थानों पर जल संरक्षण की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें महाविद्यालय के 46 कैडेट्स ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रगति भारद्वाज प्रथम, सार्जेंट साहिल द्वितीय एवं बबीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कैडेट परमजीत सिंह प्रथम, कैडेट पल्लवी द्वितीय एवं कैडेट दीपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर सीमा ओहरी ने स कार्यक्रम के लिए एनसीसी इकाई को बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इन कार्यक्रमों में जल संरक्षण के महत्व पर चर्चा, नदियों की स्वच्छता के लिए अभियान, और जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए ऐसे कार्यक्रम को हर महाविद्यालय में शामिल किया जाना चाहिए एवं जल संरक्षण के लिए प्रत्येक नागरिक जागरूक करने की शपथ लेनी चाहिए।
एनसीसी बटालियन डलहौजी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आनंद शाह भी मौजूद थे। महाविद्यालय के आचार्य डॉक्टर दिलजीत सिंह , डॉ. राकेश कुमार, प्रोफेसर मनजीत सिंह, डॉ. अनिल, डॉ. सोहन, लेफ्टिनेंट सुरजीत कुमार, एनएसएस प्रभारी सुरजीत सिंह, डॉ. सुरेश चौधरी एवं प्रोफेसर शिव ने भी कैडेट्स को जल संरक्षण और नदियों की स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। प्रोफेसर सीमा ओहरी, डॉ. दिलजीत, डॉ. राकेश, प्रोफेसर मनजीत एवं डॉ अनिल कुमार ने कार्यक्रम में करवाए गए प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।