शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट डायरेक्टर केमिस्ट्री एंड टॉक्स लॉजी (Assistant Director Chemistry & Toxicology) और असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स एंड बैलिस्टिक) (Assistant Director Physics & Ballistics) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इन पदों के लिए 19 अप्रैल, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि असिस्टेंट डायरेक्टर केमिस्ट्री एंड टॉक्स लॉजी (Assistant Director Chemistry & Toxicology) और असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स एंड बैलिस्टिक) (Assistant Director Physics &
Ballistics) का एक-एक पद निदेशालय फॉरेंसिक सर्विस, होम डिपार्टमेंट में भरा जाएगा।
किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उन्हें सीधे खारिज कर दिया जाएगा। आवश्यक योग्यताएं, पात्रता शर्तें और परीक्षा शुल्क आदि विस्तृत विज्ञापन में उल्लिखित हैं। ऑनलाइन भर्ती आवेदन भरने के निर्देश उपरोक्त वेबसाइट पर जल्द उपलब्ध होंगे। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि की है।