ऋषि महाजन/नूरपुर। पुलिस जिला नूरपुर का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। अब पुलिस जिला नूरपुर की टीम ने चिट्टे के साथ दो युवकों को दबोचा है।
बता दें कि पुलिस थाना रैहन की पुलिस टीम खेहर में गश्त पर थी। इस दौरान अभिषेक मनकोटिया पुत्र हरपाल तथा वंश मनकोटिया पुत्र कुलबंत सिंह निवासी बतराहन फतेहपुर जिला कांगड़ा के कब्जे से 6.78 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है। एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।