साच पास में बर्फ हटाने का काम जारी, जल्द खुलेगी ग्राम्फू-काजा-समदो सड़क
ewn24news choice of himachal 23 May,2023 12:52 am
चंबा/काजा। गर्मियों के मौसम में हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिलों में बर्फबारी से बंद रास्तों को बहाल करने का कार्य जारी है। सर्दियों के समय भारी बर्फबारी के चलते ये रास्ते करीब 6 माह बंद रहते हैं और गर्मियां आते ही यहां से बर्फ हटाकर इन्हे आम जनमानस के लिए बहाल किया जाता है।
चंबा जिला स्थित साच पास में बर्फ हटाने का काम तेजी से चला है। हालांकि मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार कुछ ही दिनों में फिर से बारिश-बर्फबारी के चलते काम प्रभावित हो सकता है लेकिन जून के अंत तक साच पास खुलने की संभावना है। साच पास के खुलने से सड़क मार्ग द्वारा चंबा से पांगी जाने वालों को काफी राहत मिलेगी।
वहीं दूसरी तरफ लाहौल-स्पीति जिला में ग्राम्फू-काजा-समदो सड़क पर भी बर्फ हटाने का काम चल रहा है। बीआरओ के जवान मशीनरी के साथ जुटे हुए हैं। मौसम अनुकूल रहा तो एक सप्ताह के भीतर इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकती है।