मंडी : थुनाग बाजार में सड़क पर आया सैलाब, मलबे के साथ बहने लगे बड़े-बड़े पेड़, देखें वीडियो
ewn24news choice of himachal 10 Jul,2023 12:48 am
दुकानों में घुसा पानी और मलबा, भारी नुकसान
थुनाग। मंडी जिला के थुनाग बाजार का एक वीडियो सामने आया है। भारी बारिश के चलते बाजार के बीच गुजरती सड़क नाले में बदल गई। पहाड़ी से आए पानी और मलबे के साथ बड़े-बड़े पेड़ बीच बाजार से गुजरते देख आप भी हैरान रह जाएंगे।
इससे दुकानों में पानी और मलबा घुसा है, जिससे दुकानदारों को नुकसान हुआ है। वहीं, पुलिस थाना जंजैहली से प्राप्त सूचना के अनुसार जानमाल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। दुकानों आदि में मलबा घुसा है। सड़क बंद होने के चलते पुलिस थुनाग नहीं पहुंच सकी है।
सड़क खुलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेगी। बता दें कि बरसात में पुलिस स्टेशन जंजैहली के तहत पड़ते थुनाग बाजार के ऊपर से गुजर रहे नाले से पानी के साथ मलबा बाजार से होता हुआ दूसरी तरफ नाले में गिरता है।