अमरप्रीत सिंह/सोलन। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में गुरुवार को सोलन में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और कैंडल मार्च निकाला।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग उठाई।
भाजपा जिला सोलन ने ज़िलाध्यक्ष रत्न सिंह पाल के नेतृत्व में सोलन लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह से चिल्ड्रन पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए कि विमल नेगी की मौत सरकार की अफसरशाही और कर्मचारियों पर बनाए जा रहे दबाव को दर्शा रही है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजीव सैज़ल ने दुख जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार से मामले की सीबीआई जांच की मांग की।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल में एक फॉरेस्ट गार्ड की मौत के मामले की जांच सीबीआई से करवाई गई थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार इस मामले में संवेदनहीन रवैया अपनाए हुए है। उन्होंने सरकार से जांच के साथ मामले में संलिप्त दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।