पालमपुर। आईटीबीपी (ITBP) के जवान शहीद संजय कुमार (44) का अंतिम संस्कार पूरे सैनिक सम्मान के साथ पढियारखर (मट्ट) में किया गया। शहीद के बेटे ने संजय की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।
पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल ने संजय कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए। विधायक ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और संकट की इस घड़ी में परिजनों को सहने के लिए भगवान से हिम्मत देने की प्रार्थना की।
संजय कुमार आईटीबीपी की 9वीं बटालियन में कार्यरत थे और अरुणाचल प्रदेश में सेवारत थे। संजय कुमार पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और चंडीगढ़ में उपचाराधीन थे। संजय अपने की पत्नी रजनी देवी, बेा आर्यन, संचित हैं। पिता का नाम शालीराम है। शहीद की अंतिम यात्रा में तहसीलदार पालमपुर और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।