कांगड़ा। धर्मशाला जेल में पहले से ही न्यायिक हिरासत में बंद एक नशा तस्कर के माता-पिता को चिट्टा (हेरोइन) रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कांगड़ा पुलिस थाने की एक टीम ने एक गुप्त सूचना पर रोली के घर पर छापा मारा। रोली नशा तस्कर है और पहले से ही सेंट्रल जेल धर्मशाला में सजा काट रहा है।
एक गुप्त मुखबिर ने सूचना दी थी कि रोली के माता-पिता अवैध मादक पदार्थ बेचने में संलिप्त हैं। जब घर पर छापा मारा गया तो घर से 5.65 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए तुरंत रोली के माता कब्बू देवी और पिता विक्रम को गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि रोली पिछले पांच महीने से जेल में है, लेकिन सूचना मिली थी कि उसके माता-पिता अभी भी गलत कामों और असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त हैं। अब पूरा परिवार सलाखों के पीछे है।