धर्मशाला। CBSE ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं जिसके बाद अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के छात्रों की धुकधुकी भी बढ़ रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड भी रिजल्ट की तैयारियों में जुटा हुआ है। 15 मई तक बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि दोनों कक्षाओं के परिणामों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और संकलन तेजी से किया जा रहा है। अगर सभी कार्य समय पर पूरे हो जाते हैं तो परिणाम 15 मई तक जारी कर दिए जाएंगे।
बता दें कि इस वर्ष करीब 2.5 लाख छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च में हुई थीं, जबकि 10वीं की परीक्षाएं उसके कुछ दिन बाद समाप्त हुईं।
उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है और अब डिजिटल संकलन व सत्यापन का कार्य चल रहा है। इसके बाद अंतिम समीक्षा और गुणवत्ता नियंत्रण होगा, ताकि त्रुटिहीन परिणाम जारी किए जा सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://hpbose.org/ पर अपलोड किए जाएंगे। छात्र अपने रोल नंबर के माध्यम से ऑनलाइन परिणाम देख सकेंगे।