हरिपुर। कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का सीबीएसई (CBSE) 10वीं का परीक्षा परिणाम अत्यंत गर्व का विषय रहा। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।
नवान्या पुत्री रविंदर सिंह और प्रियांशी पुत्री विनोद कुमार ने 90.4 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्या बैंस पुत्र मदन लाल ने 89.5 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। श्लोक पुत्र विपिन आचार्य ने 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। आरव कौंडल पुत्र विवेक कौंडल ने 86.2 फीसदी अंक प्राप्त कर चौथा स्थान हासिल किया।
रोजमेरी पब्लिक स्कूल हरिपुर के प्रधानाचार्य विवेक कौंडल ने सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।