ज्वालाजी। हिमाचल प्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन (HPVHA) न्यू शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसाइटी शिमला के सहयोग से लक्षित हस्तक्षेप परियोजना का संचालन ज्वालाजी व आसपास के क्षेत्र में किया जाएगा। इसके लिए कार्यकर्ताओं की नियुक्तियां की जा रही हैं।
ज्वालाजी अस्पताल के समीप HPVHA के परियोजना कार्यालय की शुरुआत हो गई है। शुक्रवार को नए स्टाफ के लिए साक्षात्कार लिया गया जिसमें HPVHA के सचिव केवल राम सिरान्टा व बीएमओ होस्पिटल ज्वालाजी का स्टाफ उपस्थित रहे।
इस परियोजना के अंतर्गत लोगों को एचआईवी/एड्स के लक्षण व इसके बचाव के बारे में हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जागरूक किया जाएगा तथा समय-समय पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी हिमाचल प्रदेश वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन के सचिव केवल राम सीरांटा ने दी है।