असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी
ewn24news choice of himachal 12 May,2023 11:15 pm
8 मई को घोषित किया था स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर पॉलिटिकल साइंस पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह 1 जून से 9 जून 2023 (4 जून को छोड़कर) तक होगा।
सभी पात्र उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट के कॉल लेटर निर्देश के साथ आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। इसके अलावा पात्र अभ्यर्थियों को उनके संबंधित मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबर 0177- 2624313/2629739 और टोल फ्री नंबर 1800-180-8004 पर आयोग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने 8 मई को असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित किया है। इसमें 151 पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए सफल घोषित किए हैं। स्क्रीनिंग टेस्ट 4 दिसंबर 2022 तो आयोजित किया था।