शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।
इन पदों के लिए 19 फरवरी, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
बता दें कि असिस्टेंट प्रोफेसर (नेफ्रोलॉजी) (सुपर-स्पेशलिटी) के एम्स चमियाना शिमला में दो पद भरे जाएंगे।
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में प्रोफेसर (नेत्र विज्ञान) और श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी में प्रोफेसर (एनेस्थीसिया) का एक-एक पद भरा जाएगा।
ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। आवश्यक योग्यता, दिशा निर्देश आदि विस्तृत विज्ञापन में होंगे।
विस्तृत विज्ञापन जल्द हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर जारी होगा।
इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।