शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2024 (Himachal Pradesh Administrative Service Competitive (Main) Examination-2024) का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
मुख्य परीक्षा 3 अक्टूबर, 2024 से 10 अक्टूबर, 2024 (8 अक्टूबर को छोड़कर) तक आयोजित की थी। मुख्य परीक्षा में 30 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में 534 अभ्यर्थी सफल घोषित किए थे। 480 ने मुख्य परीक्षा दी थी।
पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल अलग से जारी होगा। रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने की है।