हिमाचल की बेटी पर्वतारोही बलजीत कौर को राज्यपाल ने किया सम्मानित
ewn24news choice of himachal 30 May,2023 12:24 am
बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के फतह की माउंट अन्नापूर्णा
शिमला। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन में हिमाचल प्रदेश के सोलन की रहने वाली विख्यात पर्वतारोही बलजीत कौर को सम्मानित किया। उन्होंने बलजीत कौर की पर्वतारोहण के क्षेत्र में उपलब्धियों और जज्बे के लिए सराहना की। इस अवसर पर बलजीत कौर की माता शांति देवी भी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि बलजीत कौर ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर भारत का तिरंगा लहराया है। उन्होंने एक महीने से कम समय में एवरेस्ट समेत आठ हजार से ऊंची पांच पर्वत चोटियों पर चढ़कर अपनी प्रतिभा को सिद्ध किया है।
गत अप्रैल माह में जिंदगी और मौत की बीच की जंग जीतकर माउंट अन्नपूर्णा को फतह कर वापस घर आई बलजीत कौर के अद्वितीय साहस को प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर बलजीत कौर ने माउंट एवरेस्ट सहित अपने अन्य पर्वतारोहण के अनुभव साझा किए।
उन्होंने बताया कि माउंट अन्नापूर्णा दुनिया की 10वीं सबसे ऊंची चोटी है और इसे उन्होंने बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के फतह किया था। इस दौरान हुए पूरे घटनाक्रम की उन्होंने जानकारी दी। पर्वतारोही बलजीत कौर ने राज्यपाल का इस दौरान अस्पताल में फोन कर उनका हालाचाल पूछने पर आभार व्यक्त किया।