Breaking News

  • हिमाचल के ऊना जिला का जवान परमवीर सिंह की लेह में शहीद
  • गुलेर पौंग झील अवैध खेती का मामला : विधायक कमलेश ठाकुर से मिले लोग
  • पालमपुर : ननाओं के प्रथम परमार बने फ्लाइंग ऑफिसर, गांव में जोरदार स्वागत
  • हिमाचल : कोल्ड वेव से राहत की उम्मीद, लगातार तीन दिन बारिश-बर्फबारी की संभावना-जानें डिटेल
  • बिलासपुर : प्लास्टिक की कैन में ले जा रहा था 28 लीटर अवैध शराब, पुलिस ने पकड़ा
  • मोहाली की कंपनी में नौकरी का मौका : ITI मंडी में 24 को इंटरव्यू
  • हिमाचल : इस दिन सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, पूरे प्रदेश में बिगड़ सकता है मौसम
  • अंबेडकर राष्ट्र की धरोहर, अपमान हरगिज नहीं करेंगे बर्दाश्त : चमन राही
  • कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 200 पदों पर भर्ती, 20 हजार तक सैलरी
  • हिमाचल युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव चुने गए मनीष भगनाल

जवाली में किसान मेले का आगाज : कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने किया शुभारंभ

ewn24 news choice of himachal 24 Oct,2024 6:34 pm


    बोले-किसानों की आय बढ़ाने को सरकार प्रयासरत


    ऋषि महाजन/जवाली। कृषि व पशु पालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने वीरवार को जवाली विधानसभा के संयुक्त कार्यालय प्रांगण में किसानों को खेतीबाड़ी से संबंधित तकनीकों के बारे जागरूक करने के लिए कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान मेले का शुभारंभ किया। 

    किसानों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिकों द्वारा शोध किए जाते हैं, जिससे समय के साथ नई आधुनिक तकनीकें विकसित होती रहती हैं और इन तकनीकों को खेतों तक पहुंचाने के लिए किसानों को जागरूक करने में किसान मेलों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।


    धर्मशाला : पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी का मौका, साढ़े 31 हजार रुपए वेतन  



    कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है और इसके लिए किसानों के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए कृषि क्षेत्र के विकास एवं सुदृढ़ीकरण पर बल दे रही है। 

    गांवों के आत्मनिर्भर बनने की परिकल्पना तभी संभव होगी, जब किसान आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि से संबंधित विभिन्न विकास कार्यक्रमों को लागू करके फसलों की उत्पादकता तथा गुणवत्ता को बढ़ा कर कृषक समुदाय को सशक्त करने के दिशा में कार्य कर रही है।


    29 और 30 अक्टूबर को चलेंगी HRTC की 155 अतिरिक्त बसें



    कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है। किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार प्राकृतिक रूप से उगाई गई गेहूं तथा मक्की को 40 तथा 30 रुपए के समर्थन मूल्य पर खरीदेगी।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दुग्ध उत्पादन क्षेत्र में विकास के लिए भी हर संभव प्रयास कर रही है। कांगड़ा जिला के ढगवार में आधुनिक दुग्ध संयंत्र खोला जा रहा है। गांवों में दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से गांवों में दूध एकत्रित किया जाएगा और रेफ्रिजरेटर मिल्क वैन के जरिए संयंत्र तक पहुंचाया जाएगा, जहां दूध के विभिन्न उत्पाद तैयार किए जाएंगे।


    नूरपुर : दो गुटों में लड़ाई, एक की गई जान- एक गंभीर घायल, 3 गिरफ्तार



    कृषि मंत्री ने मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। मेले में किसान भाई-बहनों ने कृषि से संबंधित अपने प्रश्न भी पूछे, जिनके उत्तर विस्तार से कृषि विभाग के अधिकारियों ने दिए। मेले में किसानों के खेतों की मिट्टी की हेल्थ भी जांची गई। मेले में खेतों में स्प्रे करने के लिए ड्रोन शो आयोजित किया गया, जिसका निरीक्षण कृषि मंत्री ने किया।

    कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन शर्मा ने कृषि मंत्री को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंनें किसानों को किसान मेले के उद्देश्य तथा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों बारे जानकारी दी।


    हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इस स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित 



    उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच ने भी किसानों को मृदा परीक्षण के फायदे, फसलों में बीमारी के रोकथाम के उपाय, नैनो फर्टिलाइजर, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य योजनाओं के बारे में बताया।

    इस अवसर पर कृषि मंत्री ने जाइका परियोजना के चार, कृषि विभाग के तेरह तथा आत्मा परियोजना के सात प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित कर सम्मानित किया। 


    दुबई में नौकरी का मौका, हमीरपुर रोजगार कार्यालय में करें आवेदन  


    उन्होंने टीबी मुक्त पंचायतों भाली, कटोरा, सकरी, दरकाटी, लुधियाड़, नाना, भलूं, मतलाहड़ और ग्राम पंचायत नाना बंड़ेरु को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ अठारह किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री शगुन योजना के अंतर्गत 9 लाभार्थियों को 31-31 हजार के चेक तथा बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 11 लाभार्थियों को भी एफडीआर वितरित की गई।

    इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन शर्मा, उपनिदेशक डॉ. राहुल कटोच, आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ. आरके भारद्वाज, एसएमएस ज्योति राणा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, बीडीओ श्याम सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता संसार सिंह संसारी, पंचायती राज जिला अध्यक्ष मनमोहन सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बशीर मोहम्मद, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चैन सिंह गुलेरिया, किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष विवेक ठाकुर, ओबीसी संगठन के उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण तथा किसान भाई-बहन उपस्थित रहे।

    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 


    शिमला : साढ़े पांच किलो चरस के साथ उत्तराखंड के दो व्यक्ति गिरफ्तार

    मंडी : पूजा-पाठ के नाम पर लाखों की ठगी, माता शिकारी देवी का बताया गुर  

    हिमाचल में इन पांच पोस्ट कोड के रिजल्ट आउट- जानें डिटेल 

    धर्मशाला : ऑपरेटर्स के 100 पद, आईटीआई पास करें आवेदन

    सुजानपुर : सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती, महिला-पुरुष करें आवेदन 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather