ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के पुलिस जिला नूरपुर में दो गुटों में हुई लड़ाई में एक युवक की मौत हुई है। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला सदवां का है। मामला किसी पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सदवां में एक खोखे में बैठकर सभी शराब पी रहे थे। किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में झड़प हो गई। झड़प खूनी संघर्ष में बदल गई।
इस दौरान तीन युवकों विशाल निवासी नूरपुर, पंजाबी निवासी नूरपुर और पुशू पुत्र जितू निवासी गाहल पोस्ट ऑफिस गुरचाल नूरपुर ने दो युवकों बलजिंदर और सुनील निवासी गुरचाल की की डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। वारदात के बाद घायल युवकों को अस्पताल ले जाया गया। एक युवक बलजिंदर ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं, सुनील गंभीर रूप से घायल है।
मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना नूरपुर से टीम मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने उक्त तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
पुलिस जिला नूरपुर के एसपी अशोक रतन ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में शुरुआती जांच जारी है। पिटाई में इस्तेमाल डंडे को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
वहीं, लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में खोखों में अवैध रूप से बेची और पिलाई जा रही शराब पर अंकुश लगाया जाए। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों के चलते माहौल खराब हो रहा है।