शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंपनी कमांडर/सीनियर इंस्ट्रक्टर/स्टोर ऑफिसर/सेंटर कमांडर के पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्क्रीनिंग टेस्ट 23 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया था।
इसमें दो अभ्यर्थियों (रोल नंबर 23080013 और 23080027) को आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किया गया है। इन सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज मूल्यांकन 28 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजे आयोग के कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
बता दें कि कंपनी कमांडर/सीनियर इंस्ट्रक्टर/स्टोर ऑफिसर/सेंटर कमांडर के पद होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस में भरे जाने हैं। इन पदों के लिए 31 दिसंबर 2023 को भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
रिजल्ट हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डीके रत्न ने की है।