रेखा चंदेल/झंडूता। उपमंडल झंडूता में जिला स्तरीय बैसाखी नलवाड़ मेले का शुभारंभ बुधवार यानी कल से होने जा रहा है। इस वर्ष मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर करेंगे जो बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
मेले की शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा के साथ होगी जो ठाकुरद्वारा मंदिर से आरंभ होकर मेला ग्राउंड झंडूता तक पहुंचेगी। इस शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे सांस्कृतिक दल, बैंड-बाजे और ग्रामीण समाज की झलक देखने को मिलेगी।
आयोजकों के अनुसार, इस शोभायात्रा में सैकड़ों लोगों के भाग लेने की संभावना है। शोभायात्रा के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा।
उपमंडलीय अधिकारी झंडूता कुनिका अर्ष ने बताया कि इस बार मेले में युवाओं और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए विशेष कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
खेलकूद के अंतर्गत रोमांचक कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिसमें विभिन्न टीमों के बीच मुकाबला होगा। साथ ही 'मिस्टर झंडूता' और 'मिस झंडूता' जैसे सौंदर्य और व्यक्तित्व पर आधारित प्रतियोगिताएं भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक संध्या, लोकनृत्य, गायन और पारंपरिक प्रस्तुतियों से मेला गुलजार रहेगा।
मेले का समापन समारोह 25 अप्रैल को होगा, जिसमें हिमाचल प्रदेश सरकार के नगर एवं ग्राम नियोजन, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
समापन अवसर पर एक विशाल दंगल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के नामी पहलवानों के बीच कुश्ती मुकाबले देखने को मिलेंगे। यह दंगल क्षेत्र की पारंपरिक खेल विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास है।
इस मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है। व्यापारी, कलाकार, खिलाड़ी और स्थानीय निवासी मेले में भाग लेने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। दुकानों की सजावट, खाने-पीने के स्टॉल, झूले और विभिन्न मनोरंजन के साधनों से मेला स्थल को सजाया जा रहा है। सुरक्षा और व्यवस्था के लिए स्थानीय प्रशासन द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।