रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर के घुमारवीं क्षेत्र में गत दिनों में लगातार बेसहारा पशुओं द्वारा खासकर बैलों के द्वारा लोगों को घायल करने की घटनाएं सामने आई हैं। इससे डर और नाराजगी का माहौल कई दिनों से बना हुआ है।
इस समस्या के निजात के लिए नगर परिषद घुमारवीं ने वेटरनरी हॉस्पिटल व प्रगति समाज सेवा समिति के संयुक्त सहयोग से एक विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत मंगलवार को कुछ बेसहारा बैलों को पकड़ कर उनकी नसबंदी एवं निकेल डालने की कार्रवाई शुरू की गई।
स्थानीय प्रगति सेवा समिति के स्वयंसेवकों ने यह कार्य किया और इसमें अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही नगर परिषद की इस पहल का स्वागत किया, क्योंकि समय रहते यह सराहनीय कदम उठाया गया।
नगर परिषद अध्यक्ष रीता सहगल ने बताया कि नगर परिषद के क्षेत्र के जितने भी बेसहारा बैल हैं, उन्हें नकेल डाली जाएगी और सभी की नसबंदी करवाई जाएगी।
यह अभियान आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा और इस शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने के लिए परिषद कठोर कदम उठा रही है। उनका कहना है कि विभाग से भी इन पशुओं के लिए एक पशु शाला बनाने की मांग की गई है।
रीता सहगल ने लोगों से अपील की है कि कृपया जब इन पशुओं को खाने को दिया जाता है, लोग अपनी तरफ से तो पुण्य का काम करते हैं पर वहां खुद भी बचें क्योंकि यह पशु आपको बहुत हानि पहुंचा सकते हैं।