राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में जन-जन का रखो ध्यान टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी को जड़ से उखाड़ने के उद्देश्य से हिमाचल स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ्य खंड श्रीनैनादेवी में एक विशेष अभियान चलाया गया।
यह अभियान आज से अगले 100 दिन तक चलेगा जिसमें घर-घर जाकर लोगों की जांच की जाएगी और लक्षण पाए जाने पर लोगों के बलगम के नमूने एकत्रित कर जांच के लिए भेजे जाएंगे। इस अभियान का शुभारंभ एसडीएम धरमपाल चौधरी द्वारा निक्ष्य वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया और क्षेत्र को टीबी मुक्त रखने की शपथ दिलाई गई।
बीएमओ सुरेंदर बावा ने बताया कि इस अभियान के तहत सिविल अस्पताल घवांडल से निक्ष्य वाहन को एसडीएम महोदय द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया जो खंड श्रीनैनादेवी जी के अधीन आते क्षेत्रों में जाकर टीबी की जांच करेगा।
बीएमओ ने बताया कि सौ दिन के इस अभियान के तहत लगभग बीस श्रेणियां असुरक्षित आबादी में आएगी जिसकी नाम सहित सूची तैयार कर ली गई है। इसमें लगभग आठ हजार से अधिक लोगों को घर-घर जाकर आशा वर्कर द्वारा टीबी के लक्षणों के लिए स्क्रीन किया जाएगा। लक्षण होने पर इनके बलगम के नमूने सीबीएनएएटी मशीन में टेस्ट किए जाएंगे।
टीबी होने पर टीबी का मुफ्त इलाज विभाग द्वारा किया जाएगा। बीएमओ सुरेंदर बावा ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपनी जांच अवश्य करवाएं और इस अभियान को सफल बनाने में विभाग का सहयोग करें। इस अवसर पर हॉस्पिटल के डॉ और ब्लॉक सुपरवाइजर हरभजन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।