राकेश चंदेल/बिलासपुर। श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र की नकराना पंचायत के गांव जलेला से ताल्लुक रखने वाली एक बेसहारा बुजुर्ग महिला रुपमा देवी इन दिनों बेहद दयनीय हालात में जिंदगी काट रही हैं।
महिला ने बताया कि उनके पति का काफी अरसा पहले देहांत हो चुका है और अब दोनों बेटे भी इस दुनिया में नहीं रहे। ऐसे में वह बिल्कुल अकेली पड़ चुकी हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
महिला ने कहा कि आज तक न तो पंचायत प्रधान और न ही कोई अन्य प्रतिनिधि उनका हाल पूछने आया। यहां तक कि प्रशासन व सरकार ने भी उनकी पीड़ा की अनदेखी की है। मानसून सीजन में हालात और भी बिगड़ गए हैं। उनके कच्चे मकान में गहरी दरारें पड़ चुकी हैं और कभी भी मकान गिरने का खतरा बना हुआ है।
बेसहारा महिला का कहना है कि उन्हें आज तक किसी तरह की सरकारी मदद नहीं मिली और अब उनके पास सिर्फ भगवान का ही सहारा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत इस महिला की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि उनका जीवन सुरक्षित हो सके।